मनकापुर विकासखंड कार्यालय में शनिवार दोपहर 12बजे यूपी के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने BJP पदाधिकारी के साथ मुलाकात कर बैठक करते हुए कहा कि 2047 तक देश मैं कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दरवाजेबंद हैं, डिप्टी CM ने 2027 चुनाव में रणनीति को लेकर BJP पदाधिकारी को मूलमंत्र दिया इस दौरान पदाधिकारी के साथ मेहनौन तरबगंज BJP विधायक मौजूद थे ।