जैनल-स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग के चचरोटी के समीप मंगलवार को पोने 7बजे के आसपास भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गयी है।बताया गया है कि पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलवा सड़क में आ गया है। जिससे सड़क बंद हो गयी तथा यातायात ठप हो गया है।सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हैं। सड़क बंद होने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दे दी गयी है।