सेवराई तहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय महना में शनिवार की दोपहर दो बजे ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेंद्र, डॉ. शाजदीन और शिक्षक नेता प्रवीण शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि धरती हमारी मां है।