हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन अर्की खंड की बैठक आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे सामुदायिक भवन अर्की में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान मदन लाल गर्ग ने की। बैठक में जिला प्रधान जयानन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सरकार से मांग की गई कि 70 और 75 वर्ष की आयु वाले पैशनरों के लंबित महंगाई भत्ते को शीघ्र जारी करे। इसके अलावा लम्बित चिकित्सा बिलों की भी अदायगी हो।