सेवा पखवाड़ा, जनसंपर्क अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को उदाकिशुनगंज मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने की संचालन नगर मंडल अध्यक्ष हरिलाल मंडल ने किया। इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई, वहीं 17 सितंबर को ही रक्तदान शिविर भी लगेगा।