बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र के सैजनी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र नेकराम अपने बच्चें की दवाई मेडिकल पर लेने गया था। लेकिन मेडिकल बंद था तो वह वापस लौट रहा था कि थाना मूसझाग क्षेत्र के सैजनी गांव के निकट अज्ञात वाहन ने पैदल लौट रहे सुरेंद्र को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा।