जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे जलभराव की स्थिति में पूरी तरह सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। उन्होंने कहा, लोग किसी भी आवश्यक कार्य को फिलहाल टाल दें और अपनी जान जोखिम में न डालें। किसी भी तरह की आपात स्थिति में तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें, ताकि शीघ्र राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके