रविवार को शाम 6:00 हरीश की माता ने बताया कि उसने अपने बच्चों को हल्की सी डांट लगाई थी। जिसके बाद में घर से चला गया काफी देर बाद जब नहीं लौटा तो उन्हें ढूंढना शुरू किया। मगर उसका अभी तक कोई कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिसके चलते माता-पिता ने लोगों से भी उसे ढूंढने की अपील की है। अगर कोई बच्चे को देख तो उसे घर पहुंचने का काम करें।