हिंदू नव वर्ष पर कड़ी सुरक्षा के बीच #lohardaga में निकली#jai sri ram #समिति का भव्य शोभा यात्रा विक्रम संवत 2081 हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर लोहरदगा में निकली भव्य शोभा यात्रा आनन्द कुमार सोनी लोहरदगा लोहरदगा में मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर जय श्री राम समिति के नेतृत्व में जिले के भारी संख्या में हिंदू सरना सनातनियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर पूरा शहर भगवा रंग और जय श्री राम, भारत माता की जय, नव वर्ष मंगलमय हो, विक्रम संवत अमर रहे के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था। वही महिला पुरुष रामभक्त कड़ी धूप में भी झूमते गाते नजर आ रहे थे।