स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आरडीडी पर शिकंजा कसा है.तिरहुत प्रमंडल के आरडीडी वीरेंद्र नारायण सिंह के कार्यलय और आवास पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की..टीम ने उनके कार्यलय को खंगाला..गुरुवार सुबह करीब छापेमारी से हड़कंप मच गया..सात से ज्यादा अधिकारी मौजूद रहे कार्रवाई की खबर फैलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया..