जिले के नक्सल प्रभावित अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों के जीवन को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए बालाघाट पुलिस लगातार नई पहल कर रही है। इसी क्रम में एकल सुविधा केंद्र के माध्यम से अब तक 28 बुजुर्ग ग्रामीणों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराकर उनकी आँखों की रोशनी लौटाई गई है। 9 सितम्बर को ग्राम मांडवा में एकल सुविधा केन्द्र अंतर्गत शिविर आयोजित हुआ था।