सिविल अस्पताल किहार में स्टाफ की कमी को लेकर शुरू किए अनशन की कड़ी में रोष रैली निकाली गई । इस रोष रैली में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यहां स्पष्ट कर दें कि किहार के उप प्रधान ने स्टाफ की कमी से क्षुब्ध होकर अनशन शुरू कर रखा है। इस अनशन को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।