बरकट्ठा: थाना क्षेत्र में समकालीन छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग अलग मामले में न्यायालय के फरार वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी पंकज सिंदुरिया ने बताया कि न्यायालय के फरार वारंटी किशोर प्रसाद पिता बाबूलाल महतो ग्राम कपका और विकास राणा पिता लखन राणा ग्राम बेड़ोकला को समकालीन अभियान चलाकर गिरफ्तार किए।