पंडारक थाना क्षेत्र के घेरापर गांव से एक हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शाम 7 बजे पंडारक थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मई 2025 में अरुण यादव नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। उसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ पंडारक थाना कांड संख्या 92 / 25 दर्ज़ की गई थी।इसी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।