चरखारी एसडीम धीरेंद्र कुमार ने शनिवार समय तकरीबन 2 बजे ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अठकौहा स्थित अन्नपूर्णा में स्थित उचित दर राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान माह सितम्बर समय से वितरण करने के निर्देश दिए। एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने ग्राम गोरखा में पहुंचकर अन्नपूर्णा भवन हो तो भूमि का चयन प्रस्ताव तैयार करने के कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए हैं।