राजकीय प्राथमिक पाठशाला बफड़ी के जर्जर हुए भवन को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर से मिला और पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनाने की अपील की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का भवन भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह चार कमरों का भवन कभी भी गिर सकता है। बारिश का पानी कमरों में भर रहा है। यह भवन लगभग 70 वर्ष पुराना है।