सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में पिता की हत्या और मां के जेल जाने से तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए। बूढ़ी दादी और गरीब चाचा किसी तरह उनका सहारा बने हुए हैं। ऐसे कठिन वक्त में खाकी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।सोमवार की शाम करीब 5 बजे सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम खान, चांदा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर तनवीर खां किंदीपुर स्थित मृतक महेश के घर