सोमवार 4 बजे कटरा बाजार के असरना मे बिना परमिशन रखी गई मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाने पर विवाद खड़ा हुआ। आरोप है कि पहले मूर्ति घर मे रखी गई थी,बाद मे बाहर लाकर रखी गई। विसर्जन मार्ग तय न होने से लोगों और पुलिस मे नोकझोंक हुई। सूचना पर SDM व CO मौके पर पहुंचे,जबकि SP मुख्यालय से स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे है। मूर्ति को नहर मार्ग से सरयू घाट ले जाया गया है।