चित्रकूट के छेरैया मंदिर टोला में बीती मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि,करीब12 बजे अपने खेतों में फसल की पशुओं से तकवारी कर रहा किसान,राजेश पुत्र चुनवाद उम्र तकरीबन 50 वर्ष को जहरीले सर्प ने डस लिया,इलाज के लिए,सोनेपुर जिलाअस्पताल जाते समय रास्ते मे रात 3बजे रिहुटिया फाटक के पास किसान राजेश ने दम तोड़ दिया है,मारकुंडी पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई मव जुट गई है।