जिले की लालबर्रा तहसील के ग्राम मिरेगांव के निवासी छात्र वर्ण बिसेन ने देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफलता हासिल की है। वर्ण बिसेन इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाला मध्यप्रदेश राज्य का एकमात्र छात्र है। यह जिले के लिए गर्व की बात है। कलेक्टर मृणाल मीना ने छात्र को इस सफलता पर बधाई दी है।