सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में दसवर्षीय आईडीपी परियोजना को लेकर कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी इनेब्लर की समितियों के अध्यक्षों की मौजूदगी में अंतिम ड्राफ्ट का प्रस्तुतिकरण हुआ। डॉ पारुल सक्सेना ने आईडीपी के सभी इनेब्लर को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया। कुलपति प्रो. बिष्ट ने आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया।