भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय के समीप वाहन मोड़ने को लेकर दो वाहन चालकों में तीखी बहस हो गई। मामला बढ़ता देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। दोनों चालकों को बमुश्किल शांत कराया। दोनों वाहन चालकों की आपस में बहस होने से हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो गई। बमुश्किल मामला शांत होने के बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका।