चतरा जिले के गिद्धौर के नीचे टोला निवासी मनोज राणा तथा पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।ग्रामीणों के तत्परता से इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे कि मनोज राणा की मौत रास्ते में हो गया।जबकि पुत्र बंटी राणा आईसीयू में भर्ती है।इस दौरान शनिवार के 2:00 बजे बताया गया कि मनोज राणा पुत्र के साथ स्कूटी से सराढू गांव अपने ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने जा