वाराणसी की फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना सूरज राजभर नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सूरज राजभर के पास से कच्ची शराब की खेप बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया। अभियुक्त पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।