बुधवार को शाम तकरीबन 5:00 बजे पीड़ित परिवार ने दी जानकारी, चिन्मय हत्या काण्ड : भरारी में 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या को लेकर परिजन और ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस अन्य आरोपियों को बचा रही है। इसी विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम करने की कोशिश भी की थी। अब इस मामले की शिकायत की जा रही है।