नदबई शहर में आज बुधवार को जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े ही श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी को आकर्षक डोला (पालकी) में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। बैंड बाजों और डीजे की धुनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु ठाकुर जी की जय-जयकार करते हुए साथ चले। यह पर्व, जिसे डोल ग्यारस के नाम से भी जाना जाता है।