नागौर के भेड़ गांव की सरहद में एक खान में भरे पानी में लड़की डूब गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को गांव के बड़ी संख्या में लोग खान पर पहुंचे और इकट्ठा हो गए। इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, गांव के लोगों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लड़की की तलाश शुरू की है, रविवार दोपहर 3:00 बजे तक लड़की की तलाश जारी है।