मंदसौर जिले के दलोदा थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ हाईवे पर अज्ञात ट्रक ने पीछे से क्रेन को मारी टक्कर घटना में बड़ा हादसा होते हुए टला और क्रेन रोड किनारे पड़े पाइप के ऊपर चढ़ी,घटना की जानकारी मिलते ही दलोदा पुलिस मौके पर पहुंची है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,