दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में बगैर बारिश के बाढ़ जैसा हालात शनिवार को बन गया है जिसके बाद निचले इलाकों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। अचानक कनकई नदी का जलस्तर लोहागरा वार्ड संख्या-2 में घुस गया। इधर अचानक जलस्तर बढ़ने से किसानों के फसलें डूब गया है जिससे किसान बेहद परेशान है।