साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में आज हुआ शिव विवाह कन्या पूजन कर कन्या भोजन में भक्तों को केसरिया भात की महाप्रसादी वितरित कन्नौद,खातेगांव। जीवन में पल भर का भरोसा नहीं है और हम हर पुनीत कार्य को करने के लिए कहते हैं कि अभी तो पूरी उम्र पड़ी है बेटा बेटी की शादी विवाह हो जाए फिर सत्संग भजन कीर्तन करेंगे भागवत इत्यादि आयोजन कर आएंगे। यदि परमात्मा ने