बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के गोरहर के पास मंगलवार दोपहर 3:00 बजे अटका की ओर से आ रही अपाची गाड़ी पर सवार तीन लोग आ रहे थे जो कंटेनर गाड़ी संख्या UK 06 CB. 5185 से टकरा गए जिससे तीन लोगों को मामूली चोटे आए। लेकिन अपाची गाड़ी कंटेनर के चक्का में फस जाने के कारण कंटेनर 200 मीटर तक गाड़ी को घसीट लिया।