चुराह क्षेत्र में जातर मेलों का दौर लगातार जारी है और ऐसे में अगर बात की जाए स्थानीय लोगों की तो स्थानीय लोग प्राचीन रीति-रिवाज के तहत इन जातर मेलों को मानते हैं फिलहाल लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए दूर-दूर से व्यापारी यहां आए थे जिन्होंने अपना सामान बेचा और लोगों ने जलेबी और पकोड़े खाने का भी लोक उठाया स्थानीय लोग चुराही नृत्य करते हुए नजर आए