दरअसल आज तिलहर थाना क्षेत्र की राई खुर्द गांव के पास बाढ़ के पानी में दो दोस्त डूब गए। बताया जा रहा है कि पास के गांव के रहने वाले रिंकू और कमल पक्के दोस्त थे। और रील बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान गहरे गड्ढे में चले गए और पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी पहुंचे। और घटनास्थल का निरीक्षण किया।