मधेपुर न्यू बस स्टैंड पर रविवार शाम को द्वालख गांव के युवक को एक मुर्गा सह अंडा दुकानदार ने चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक भेजा थाने के द्वालख गांव के भजन कुमार साहु(30) बताये गए हैं। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने मधेपुर अस्पताल पर इलाज के लिए लाए