एनजीटी के निर्देश के क्रम में सीएमओ सोनभद्र के आदेश से मूर्धवा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 10 बजे से हेल्थ कैम्प लगाया गया।इस कैम्प में 79 मरीज आये जिसमे से 4 मरीजों की श्वसन की जांच की गयी,हड्डी के 18 मरीजों की जांच की गयी,और 14 मरीजों की एक्सरे की जांच कराई गई,24 मरीजों की जांच हुई इसके अलावा अन्य मरीजों की मलेरिया टायफाइड की जांच हुई।