उदयपुर जिले के भटेवर सहित आसपास के विभिन्न गांवों में मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी की धूम मची हुई है। भटेवर में गवरी कलाकारों द्वारा गुरुवार शाम 6 बजे तक बड़े उत्साह के साथ गवरी का मंचन किया गया। इस दौरान गांव के मौतबीर पंच पटेलों की मौजूदगी गवरी के मुख्य पात्र राई-बुढ़िया ओर दोनो राई माता को भगवा धारण करवाया गया। गांव के वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे।