कोटखाई बाईपास पर अभी अभी मलवा गिरा कोटखाई डोमेहर (जुब्बल रोड) बाईपास अवरुद्ध। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बुधवार 6 बजे के आसपास एसडीएम कोटखाई ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा की। जिस तरह से लगातार बरसात हो रही है ऐसे मौसम में सफ़र ना करें क्योंकि पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता हैं।