सांगोद. कनवास थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार क्लोजर ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मारने से मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी अनुसार रविवार को दोपहर 1बजे घानाहेड़ा निवासी बाइक चालक महावीर मेघवाल उम्र 33साल जो घर से बाइक लेकर सब्जी लेने आजादपुरा जा रहा था, तभी आजादपुरा कालीसिंध नदी की पुलिया पर सांगोद की और जा रही क्लोज़र ने मृतक महावीर को जोरदार टक्कर मार दी।