आमेट विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने बताया की दिनांक 14.04.2024 रविवार को मानसून के पूर्व आवश्यक रख-रखाव के कारण 132 KV सालमपुरा से निकलने वाली 33/11 KV सब स्टेशन, गुगली में 33/11 KV सब स्टेशन, जैतपुरा, से जुड़े सभी गांवों एवं ओद्योगिक क्षेत्र की विद्युत सप्लाई प्रातः 08 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।