सूरतगढ़ क्षेत्र की इंदिरा गांधी नहर की अनूपगढ़ शाखा में एक वृद्ध गिर गया था। जिसका शव पुलिस को 22AS से बरामद हुआ है। मृतक रघुनाथपुरा गांव का निवासी था, जो शुक्रवार से लापता बताए जा रहा। पुलिस से शनिवार शाम इस संबंध मे जानकारी मिली। बताया कि नहर किनारे साफा और मोबाइल मिलने से नहर मे गिरने की आशंका हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनो को सौंप दी