रामपुर प्रखंड के बेलाव में एसबीआई शाखा परिसर से सेवानिवृत शिक्षक के पॉकेट से 50 हजार रुपए परिसर से ही गायब कर दिया गया जिसका थाना में आवेदन दिया गया। शनिवार को 4 बजे थाना पर दिए गए आवेदन में पीड़ित शिक्षक तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को चेक के माध्यम से ₹72000 निकाला उसमें से गिनती कर ₹5000 कुर्ता के पॉकेट में व ₹2200 बनियान के पॉकेट में रखा था।