दोसा के बजरंग मैदान में इन दिनों रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रामलीला के पात्रों के द्वारा अभिनय कर लोगों मनोरंजन किया जा रहा है आध्यात्मिक रामलीला के द्वारा आयोजित रामलीला में शनिवार की रात 10PM सीता स्वयंवर हुआ जिसमें राम ने धनुष तोड़कर चिता के स्वयंवर में विजय प्राप्त करी इस पर परशुराम के आगमन पर लक्ष्मण के बीच धनुष को तोड़ने को लेकर संवाद हुआ