पानीपत के खंड इसराना में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते एक मकान जो की जर्जर हालत में था वह ध्वस्त हो गया।रविवार सुबह यहां से गुजरने वाले लोग व बच्चे इसकी चपेट में आने से बच गए।वहीं मालवा गिरने से जल भराव गली में होने से पड़ोस के मकाने में पानी भर गया। जिसके चलते उनका बिजली का सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि वह पहले कई बार मकान को बोल