आगर शहर बुधवार शाम करीब चार बजे व्यस्ततम बड़ौद रोड चौराहे पर दो सांडों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत ने माहौल बिगाड़ दिया। अचानक सड़क पर हुई इस लड़ाई से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां रोकनी पड़ीं, वहीं कई राहगीर भयभीत होकर इधर-उधर भागते नज़र आए। कुछ देर तक यातायात भी थम गया।