पुलिस ने बाइक सवार का सीट बेल्ट का चालान काट दिया। जबकि सीट बेल्ट कार में होता है। युवक का हेलमेट का चालान काटना था, लेकिन पुलिस ने सीट बेल्ट की रसीद दे दी। मामला करड़ा थाना इलाके में शनिवार का है। करड़ा कस्बा निवासी खेताराम पुत्र जबराराम बाइक पर करड़ा थाने के सामने से गुजर रहा था। वहां चेकिंग के दौरान करड़ा थानाधिकारी कमलेश ने उसका चालान बनाया।