पीलीभीत जनपद के थाना गजरौला में तैनात थाना प्रभारी पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलों के साथ फोन पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। इसी को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।