शुक्रवार की शाम को 7:00 बजे बनकटा रेलवे स्टेशन पर भैंसाही निवासी सुनील शर्मा पुत्र सत्यदेव शर्मा जो स्टेशन से बनकटा बाजार की तरफ पैदल जा रहे थे ।इसी दौरान अराजक तत्वों ने उनके ऊपर पत्थर फेंक दिया ।जिसे उनके सर पर गंभीर चोटे आयी। आसपास के लोगों ने उनको उपचार के लिए समीप के चिकित्सालय ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है।