भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपट्टी गांव में बुधवार की शाम करंट लगने से 40 वर्षीय कालीन बुनकर कैलाश बिंद की मौत हो गई। वह घर के पास टिन शेड में कालीन की फिनिशिंग कर रहे थे। क्लिप मशीन में करंट उतरने से उनका हाथ मशीन से चिपक गया और वे गिर पड़े। कुछ देर बाद मशीन की आवाज बंद होने पर पत्नी सविता देखने गईं तो कैलाश बेहोश मिले।