महोबकंठ थाना क्षेत्र के घुटई गाँव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बबलू पुत्र मूलचंद्र अहिरवार, उम्र लगभग 40 वर्ष, की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बबलू की शादी हो चुकी थी।लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपने भाई के बेटे को गोद लिया था।और उसी के साथ अपना जीवन बिता रहे थे।बबलू अहिरवार का मुख्य जीविकोपार्जन खेती-किसानी करता था।