जांजगीर-चांपा के पंतोरा चौकी क्षेत्र के छीतापाली गांव में बुजुर्ग महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में डूबने से बुजुर्ग महिला फगनी बाई की मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया।